हेलो नमस्कार दोस्तों आज हम कंप्यूटर जीके का कुछ महत्वपूर्ण Computer Gk प्रश्न लेकर आए हैं जो आपको अपनी कंप्यूटर क्षेत्र में नॉलेज को बूस्ट करने में काफी मदद मिलेगी इससे आपको पता चलेगा कि आप कंप्यूटर जीके के बारे में कितना जानते हैं और कंप्यूटर से जुड़ी बहुत सारे प्रश्न है जो आपको ज्ञान को बढ़ाएगा
और पढ़े :- Gk Ke Sawal | सामान्य ज्ञान के सवाल
कंप्यूटर सामान्य ज्ञान 2023 | Computer Gk
1. इंटीग्रेटेड सीक्रेट चिप्स पर किसकी परत होती है
ANSWER= (A) सिलिकॉन
2. WWW के आविष्कारक तथा संस्थापक है
ANSWER= (C) टिम बर्नर्स ली
3. इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया?
ANSWER= (B) एलन एम. टूरिंग
4. वह हार्डवेयर डिवाइस कौन-सी है, जिसे आम तौर पर कम्प्यूटर का 'ब्रेन' कहते हैं?
ANSWER= (A) CPU
5. अनुपम क्या है?
ANSWER= (B) एक सुपर कम्प्यूटर
6. कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?
ANSWER= (D) CPU
7. सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई का परास (Range) होता है
ANSWER= (C) 64 बिट
8. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई
ANSWER= (A) 1960
9. निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?
ANSWER= (C) सी डी-रोम
10. निम्नलिखित में से कौन भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी है ?
ANSWER= (D) टी. सी. एस
11. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ?
ANSWER= (A) प्रोसेसर
12. जब कोई कम्प्यूटर कोई क्रमादेश लागू करता है, तो वह क्रमादेश कहाँ पर अटक जाता है?
ANSWER= (A) रैम (RAM)
13. आई. सी. चिपों का निर्माण किया जाता है
ANSWER= (C) सेमीकण्डक्टर से
14. कम्प्यूटर के लिए आईसी चिप आमतौर पर बनाए जाते हैं
ANSWER= (D) सिलिकॉन के
15. कम्प्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं
ANSWER= (A) प्रोग्रामों को
16. कंप्यूटरों के लिए इनमें से कौन प्राथमिक आउटपुट डिवाइस है?
ANSWER= (A) मॉनिटर
17. इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ?
ANSWER= (D) hyper text transfer protocol
18. निम्नलिखित में से उस यंत्र का नाम बताइए जो कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ता है?
ANSWER= (B) मॉडेम
19. किस कम्प्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया जाता है?
ANSWER= (A) COBOL
20. कम्प्यूटर सिस्टम के किस भाग को भौतिक रूप से स्पर्श किया जा सकता है?
ANSWER= (A) हार्डवेयर
21. किसी आँकड़ा संचय में रिकॉर्डो का वृक्षाकार संचय क्या कहलाता है?
ANSWER= (B) श्रेणीबद्ध मॉडल
22. निम्न में से कौन कम्प्यूटर ऑकड़ों की त्रुटियाँ प्रदर्शित करता है?
ANSWER= (A) बग
23. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन क्या कहलाता हैं ?
ANSWER= (A) फ्लोचार्ट
24. निम्नलिखित में से कौन-सा स्टोरेज माध्यम नहीं ?
ANSWER= (A) की-बोर्ड
25. कम्प्यूटरों के संदर्भ में सॉफ्टवेयर का क्या अर्थ है ?
ANSWER= (B) कम्प्यूटर प्रोग्राम्स
26. 70 सॉफ्टवेयर (Software) के लिए एक अन्य शब्द है ?
ANSWER= (A) प्रोग्राम
27. संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्थाओं द्वारा प्रादेशिक, राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है ?
ANSWER= (D) WAN
28. निम्न में से कौन-सा ई-मेल से संबंधित शब्द नहीं है?
ANSWER= (A) पावर प्वाइण्ट
29. कंप्यूटर आंकड़ों में अशुद्धि को कहा जाता हैं ?
ANSWER= (c) बग
30. स्कैनर ......... स्कैन करता हैं
ANSWER= (c) पिक्चर्स और टेक्स्ट दोनों
31. कंप्यूटर के सभी हार्डवेयर की जांच कौन करता हैं ?
ANSWER= (c) BIOS
32. कम्प्यूटर की किस जेनेरेशन में प्रोग्रामिंग के लिए यांत्रिक भाषा (मेकैनिकल लेंग्वेज) का प्रयोग किया गया था
ANSWER= (A) पहली
33. जो अनुदेश ( Instruction) आसानी से समझे जा सकते हैं उन्हें क्या कहते हैं ?
ANSWER= (A) यूजर फ्रेंडली
34. अधिकांश उत्पादों पर प्रिंट लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं?
ANSWER= (C) बारकोडस
35. कम्प्यूटर के साथ उपयोग किये जाने वाले उन कैमरे को क्या कहते हैं जिनका प्रयोग विडियो - कानफरन्सिंग, विडियो चैटिंग और लाइव वेब प्रसारण के लिए होता हैं ?
ANSWER= (A) वेबकैम्स
36. ग्राफिकल यूजर एनवायरनमेंट में स्टैंडर्स प्वाइंटिंग डिवाइस के रूप में कौन सी डिवाइस प्रयोग में लायी जाती हैं?
ANSWER= (D) माउस
37. कंप्यूटर में एक ही डेटा को कई जगहों पर सेव करना क्या कहलाता हैं ?
ANSWER= (C) रिडन्डेंसी
38. कर्सर की मौजूदा स्थिति के बाईं ओर के एक कैरेक्टर को डिलीट करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता हैं ?
ANSWER= (A) बैकस्पेस
39. माउस के दो मानक बटनों के बीच स्थित व्हील का क्या प्रयोग होता हैं ?
ANSWER= (C) स्क्रॉल करना
40. ASCII सिस्टम में कितने कैरेक्टर को कोडित किया जा सकता हैं ?
ANSWER= (A) 128 Different character
अगर आप ऐसे और भी क्वेश्चन के बारे में जानना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक करके और भी जान सकते हैं |