हेलो नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए कुछ मजेदार Ncc Gk Question And Answer लाए हैं इसे आप टेस्ट कर पाओगे की आपकी कितनी ज्यादा प्रैक्टिस हुई है और यह क्वेश्चन जीके वस्तुनिष्ठ प्रश्न के बहुत महत्वपूर्ण क्वेश्चन है जो की हमेशा एग्जाम में आता ही रहता है अगर आप इनमें से 20 क्वेश्चन का जवाब भी इसे दे पाते हैं तो आप वाकई जीके क्वेश्चन में ज्यादा मेहनत की है |
और पढ़े :- Gk Ke Sawal | सामान्य ज्ञान के सवाल
Ncc Gk Question And Answer
1. NCC का पूरा नाम लिखो
2. भारत में एनसीसी की स्थापना सन में में की गई थी ?
3. एनसीसी में......... निदेशालय हैं ?
4. एनसीसी का Moto.........हैं ?
5. एनसीसी में.......... स्तरों पर प्रशिक्षण दिया जाता है ?
6. NCC के प्रथम निदेशक कौन थे ?
7. एनसीसी का मुख्यालय कहां स्थित है ?
8. ANO का पूरा नाम लिखो
9. एनसीसी में बालिका स्कंध की स्थापना जुलाई....... में हुई ?
10. एनसीसी के झंडे में ......... रंग हैं ?
11. एनसीसी का झंडा किन रंगों की पट्टियों से बना है ?
12. NCC Song किसने लिखा ?
13. एनसीसी का झंडा कब बना है ?
14. आई. एम. ए... में अवस्थित है ?
15. एनसीसी दिवस.........को मनाया जाता है ?
16. WTLO का पूरा नाम लिखो
17. आर्मी का सबसे छोटा रैंक बताएं?
18. NCC Air Wing की शुरुआत कब से हुई ?
19. संपूर्ण भारत में एनसीसी के........निदेशालय हैं ?
Ncc gk question and answer in hindi
20. एनसीसी के ध्वज में गहरा नीला रंग एनसीसी के....... वर्ग को दर्शाता है ?
21. CATC का पूरा नाम लिखो
22. एनसीसी किस मिनिस्ट्री में आता है ?
23. एनसीसी के DG कौन है ?
24. एनसीसी का गीत "कदम मिला के" सन् में अपनाया गया ?
25. YEP का फुल फॉर्म है ?
26. एनसीसी के ध्वज में लाल रंग एनसीसी के किस वर्ग को दर्शाता है ?
27. NCC Army Wing की शुरुआत कब से हुई ?
28. एनसीसी के हेड कौन होते हैं ?
29. एनसीसी में स्टूडेंट्स को क्या कहते हैं ?
30. एनसीसी का यूनिफॉर्म क्या है ?
31. भारत में एनसीसी के कुल कितने बटालियन है ?
32. एनसीसी में एक्टिविटीज के लिए कौन जिम्मेदार है ?
33. NDA कहां स्थित है ?
34. एनसीसी दिवस नवंबर .......... को मनाया जाता है ?
35. वायु सेना दिवस कब मनाते हैं ?
36. भारत के वर्तमान शिक्षा मंत्री कौन है ?
37. भारत में कुल कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश है
38. थल सेना दिवस कब मनाते हैं ? ( Army Day )
39. BOI का फुल फॉर्म लिखें?
NCC gk question and answer in English
40. भारत के थल सेना अध्यक्ष का नाम लिखें ?
41. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब और कहां हुआ था ?
42. विटामिन-डी की कमी से होने वाला रोग कौन-सा है?
43. कारगिल विजय दिवस कब मनाते हैं ?
44. सबसे ज्यादा साक्षरता वाला राज्य कौन सा है ?
45. भारत का राजकीय प्रतीक क्या है ?
46. भारत के वर्तमान विदेश मंत्री कौन है ?
47. भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौन-सा है ?
48. एनसीसी गान के रचयिता कौन है ?
49. भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति का नाम बताएं?
50. नौसेना दिवस कब मनाते हैं ?
निष्कर्ष
विभिन्न चीज़ों के बारे में प्रश्न और उत्तर खोजने से हमें बहुत कुछ सीखने में मदद मिलती है। यह हमें दुनिया के बारे में जिज्ञासु बनाता है और हमें कई अलग-अलग विषयों को समझने में मदद करता है। हम इतिहास, विज्ञान, वर्तमान घटनाओं और संस्कृति के बारे में जान सकते हैं। इससे न केवल हमें और अधिक जानने में मदद मिलती है
बल्कि बेहतर सोचने में भी मदद मिलती है। बहुत सी चीज़ें जानने से हमें एक साथ काम करने और एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है। यह हमें बेहतर बातचीत करने और हमारे आस-पास हो रही नई चीज़ों के बारे में जानने में भी मदद करता है। जब हम सीखते और ज्ञान साझा करते रहते हैं, तो हम अपने समाज को अधिक स्मार्ट और अधिक जागरूक बना सकते हैं।
अगर आप ऐसे और भी क्वेश्चन के बारे में जानना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक करके और भी जान सकते हैं |