हेलो नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जीके का प्रश्न लेकर आए हैं जो की काफी बार एग्जाम में पूछे गए हैं और यह काफी मजेदार प्रश्न है इससे आपको जानना चाहिए अगर आप इसमें से 15 से 20 प्रश्न के जवाब भी सही से दे पाते हैं तो आप आपकी जीके का नॉलेज काफी अच्छी है
और पढ़े :- Gk Ke Sawal | सामान्य ज्ञान के सवाल
Gk Question With Option In Hindi
1. विंबलडन ट्रॉफी का संबंध किस खेल से है?
ANSWER= (A) लॉन टेनिस
2. ऋग्वैदिक आर्यों की भाषा क्या थी?
ANSWER= (C) संस्कृत
3. महात्मा गांधी किस वर्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए?
ANSWER= (B) 1924
4. सिद्धार्थ किस महान व्यक्ति के बचपन का नाम है?
ANSWER= (C) गौतम बुद्ध
5. संधाल विद्रोह के प्रमुख नेता कौन थे?
ANSWER= (C) सिंधु एवं कान्ह
6. सुल्तानपुर अभ्यारण कहां पर स्थित है?
ANSWER= (B) हरियाणा
7. पंडित हरि प्रसाद चौरसिया का संबंध किस वाद्य यंत्र से है ?
ANSWER= (C) बांसुरी
8. मार्गेट नोबेल' के नाम से किसे जाना जाता है?
ANSWER= (D) सिस्टर निवेदिता
9. बिस्मिल्लाह खां का संबंध किस वाद्ययंत्र से है?
ANSWER= (C) शहनाई
10. हमारी सांस्कृतिक धरोहर' के लेखक कौन है?
ANSWER= (C) डॉ शंकर दयाल शर्मा
11. शैवाल में किसकी मात्रा अधिक होती है?
ANSWER= (A) क्लोरोफिल
12. पाकिस्तान की संसद को किस नाम से जाना जाता है?
ANSWER= (B) नेशनल असेंबली
13. दक्षिण अमेरिका में घास के मैदान को किस नाम से जाना जाता है?
ANSWER= (B) पंपास
14. अलमाटी बांध किस नदी पर स्थित है?
ANSWER= (B) कृष्णा
15. पंच परमेश्वर' पुस्तक के लेखक कौन है?
ANSWER= (C) प्रेमचंद
16. मुस्लिम लीग का प्रथम सम्मेलन कहां पर संपन्न हुआ था?
ANSWER= (C) अमृतसर
17. देश की पूजा ही राम की पूजा है।' यह उक्ति किस महान व्यक्ति की है?
ANSWER= (A) मदन लाल ढींगरा
18. विरुपाक्ष मंदिर का निर्माण किस वंश के शासकों ने किया ?
ANSWER= (C) चालुक्य वंश
19. शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किस वर्ष हुआ?
ANSWER= (D) 1972
20. हेनसांग किस देश का निवासी था?
ANSWER= (D) चीन
21. हर्षवर्धन के शासनकाल में उत्तर भारत का सबसे महत्वपूर्ण शहर कौन था?
ANSWER= (B) कन्नौज
22. राष्ट्रीय नींबू फल संस्थान कहां स्थित है?
ANSWER= (B) नागपुर
23. अरावली पर्वत किस प्रकार के पर्वत का उदाहरण है?
ANSWER= (A) अवशिष्ट पर्वत
24. पंपास घास के मेदान किस देश में स्थित है?
ANSWER= (C) अर्जेटीना
25. भारतीय अर्थव्यवस्था मे कोर सेक्टर किसे कहा जाता है?
ANSWER= (A) लौह इस्पात
26. सीरी के किले का निर्माण करने वाला सुल्तान कौन था?
ANSWER= (C) अलाउद्दीन खिलजी
27. कैलाश मंदिर का निर्माण एलोरा में शिला कटवाकर किसने करवाया था ?
ANSWER= (A) कृष्ण प्रथम
28. निम्नलिखित में से किस राज्य के शुद्ध बोए गए क्षेत्र का सर्वाधिक भाग सिंचित है
ANSWER= (A) पंजाब
29. मन्नार को खाड़ी किसके तट के साथ अवस्थित है
ANSWER= (A) जोग प्रपात
30. महात्मा गांधी जल विद्युत् उत्पादक प्लाण्ट कहां स्थित है
ANSWER= (A) तमिलनाडु
31. भारत के किस उद्योग में सर्वाधिक संख्या में महिलाएं कार्यरत है
ANSWER= (A) चाय उद्योग
32. बाबर ने मुगल साम्राज्य की स्थापना निम्न में से किस वर्ष में की थी?
ANSWER= (D) 1526
33. सबसे पहला नाभिकीय रिएक्टर बनाया था ?
ANSWER= (D) फर्मी
34. किस अभिलेख से यह साबित होता हैं कि चन्द्रगुप्त का प्रभाव पश्चिम भारत तक फेला हुआ था
ANSWER= (C) रूद्रदमन का जूनागढ़ अभिलेख
35. भारत में किस प्रकार की शासन व्यवस्था अपनायी गई है
ANSWER= (B) ब्रिटिश संसदात्मक प्रणाली
36. किसने मान्यखेत / मालखेद को राष्ट्रकूट राज्य की राजधानी बनायी ?
ANSWER= (B) अमोघवर्ष
37. महात्मा गांधी का नील उत्पादक किसानों की दुर्दशा को देखने हेतु चंपारण आने का आमंत्रण किसने दिया था?
ANSWER= (A) राज कुमार शुक्ल
38. मुसलमानों के लिए अतिरिक्त निर्वाचक मण्डल प्रारम्भ में किसके द्वारा लाया गया था
ANSWER= (B) मार्ले - मिनटों सुधार 1909
39. अंग्रेज पुलिस अफसर कैष्रेन सांडर्स किसके द्वारा गोली से मारा गया था?
ANSWER= (D) भगतसिंह
40. निम्नलिखित में से किस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिम है?
ANSWER= (B) क्रेडिट कार्ड
अगर आप इस प्रकार के और भी क्वेश्चन जानना चाहते हैं तो आप नीचे क्लिक करके जान सकते हैं